
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
Phone Number 8149703595
मूलांक और स्वभाव दोष: हर व्यक्ति में कुछ न कुछ स्वभाव दोष होते हैं. इन दोषों के कारण लोग बार-बार एक ही तरह की गलतियां करते रहते हैं, जिससे उनका बड़ा नुकसान हो जाता है.
अधिकांश लोगों को यह नहीं पता होता कि उनके स्वभाव में कौन-कौन से दोष हैं. अगर कोई दूसरा व्यक्ति इन्हें बताने की कोशिश करे तो भी ज्यादातर लोगों को यह अच्छा नहीं लगता. ऐसे में अंकशास्त्र के माध्यम से हम अपने मूलांक के आधार पर अपने स्वभाव दोषों को समझ सकते हैं. अंकशास्त्र के माध्यम से हम अपने स्वभाव दोषों को समझकर उनमें सुधार कर सकते हैं. इससे हम जीवन में बेहतर निर्णय ले सकते हैं और सफल हो सकते हैं.
हालांकि, अपने स्वभाव को बदलना आसान नहीं होता, लेकिन अगर हमें अपने दोषों का पता चल जाए और यह भी समझ आ जाए कि उनसे हमारा क्या नुकसान हो रहा है, तो हम प्रयासपूर्वक उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं.
हर व्यक्ति में उसके मूलांक से जुड़े दोष स्पष्ट रूप से या छुपे हुए रूप में हो सकते हैं. कुछ लोगों में ये दोष बहुत अधिक दिखाई देते हैं, जबकि कुछ में ये हल्के रूप में होते हैं. इन दोषों की तीव्रता व्यक्ति के अन्य मूलांक (कोर नंबर) पर भी निर्भर करती है.
मूलांक और स्वभाव दोष
नीचे प्रत्येक मूलांक के अनुसार संभावित स्वभाव दोषों की संक्षिप्त जानकारी दी गई है:
मूलांक 1
अगर आपकी जन्मतिथि 1, 10, 19 या 28 है, तो आपका मूलांक 1 है. यह अंक नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता से जुड़ा होता है.
इस मूलांक के लोगों में हुकूमत करने की प्रवृत्ति, अड़ियल स्वभाव और बॉस बनने की मानसिकता होती है. इसके कारण इनकी कई बार खुली और गुप्त शत्रुता हो सकती है. इनके विरोधी गुप्त रूप से इनके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं और इन्हें परेशानी में डाल सकते हैं.
अपने गुणों को बढावा देने से यह एक हीरो बन जाते हैं, इसके उलटे इनपर अगर दोष हावी हो जाए तो यह व्हिलन बन जाते है.
मूलांक 1 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 1 (जन्मतारीख 1, 10, 19, 28)
मूलांक 2
अगर आपकी जन्मतिथि 2, 11, 22 या 29 है, तो आपका मूलांक 2 है.
इस अंक के लोगों में चंचलता, मूड स्विंग और अधीरता देखने को मिल सकती है. इन्हें डिप्रेशन होने की संभावना अधिक होती है. विपरीत लिंग के प्रति अत्यधिक आकर्षित होने के कारण अनैतिक संबंध या विवाहेतर संबंध बनने की संभावना भी रहती है.
मूलांक 2 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 2 (जन्मतारीख 2, 11, 20, 29)
मूलांक 3
अगर आपकी जन्मतिथि 3, 12, 21 या 30 है, तो आपका मूलांक 3 है.
इस मूलांक के लोगों में फिजूलखर्ची की आदत हो सकती है. ये लोग महंगी और गैर-जरूरी चीजें खरीदने के शौकीन होते हैं.
इनका दूसरा दोष यह है कि ये उत्साह में आकर कोई काम शुरू कर देते हैं, लेकिन उसे अधूरा छोड़ देते हैं. ये आर्थिक मामलों में भी कमजोर होते हैं और अपने पैसों का सही ढंग से प्रबंधन नहीं कर पाते.
अनैतिक संबंध या विवाहेतर संबंध बनने की संभावना भी रहती है.
मूलांक 3 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 3 (जन्मतारीख 3, 12, 21, 30)
मूलांक 4
अगर आपकी जन्मतिथि 4, 13, 22 या 31 है, तो आपका मूलांक 4 है.
इस मूलांक के लोग स्पष्टवादी होते हैं, लेकिन कई बार इनकी स्पष्टता मुंहफटता में बदल जाती है. इनके बोलने के तरीके से लोग आहत हो सकते हैं. ये अपनी राय पर अड़े रहते हैं और दूसरों की बातों को कम ही महत्व देते हैं.
इस मूलांक की व्यक्तियों के जीवन में स्ट्रगल बहुत रहता है, और इन्हे पारिवारिक समस्याओं से भी जूझना पड सकता हैं.
मूलांक 4 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 4 (जन्मतारीख 4, 13, 22, 31
मूलांक 5
अगर आपकी जन्मतिथि 5, 14 या 23 है, तो आपका मूलांक 5 है.
इस मूलांक के लोगों को छोटी-छोटी बातों पर तनाव हो सकता है. ये लोग जल्दी अमीर बनने के लिए गलत रास्ते अपना सकते हैं, जिससे इन्हें कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
इनमें भी विपरीत लिंग के प्रति हद से ज्यादा आकर्षण रहता है, जिसके कारण इनके अनैतिक संबंध बन जाने की संभावना होती है.
मूलांक 5 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 5 (जन्मतारीख 5, 14, 23)
मूलांक 6
अगर आपकी जन्मतिथि 6, 15 या 24 है, तो आपका मूलांक 6 है.
इस मूलांक के लोगों में विशेष रूप से कोई बड़ा स्वभाव दोष नहीं पाया जाता.
मूलांक 6 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 6 (जन्मतारीख 6, 15, 24)
मूलांक 7
अगर आपकी जन्मतिथि 7, 16 या 25 है, तो आपका मूलांक 7 है.
इस मूलांक के लोग स्वकेंद्रित, गोपनीय और चिंतनशील होते हैं. ये समाज से ज्यादा घुलते-मिलते नहीं हैं.
यह लोग उपरी तौर पर शांत लेकिन अंदर से बेचैन रहते हैं.
मूलांक 7 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 7 (जन्मतारीख 7, 16, 25)
मूलांक 8
अगर आपकी जन्मतिथि 8, 17 या 26 है, तो आपका मूलांक 8 है.
इस मूलांक के लोग अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग कर सकते हैं. इनकी निर्णय लेने की क्षमता कमजोर होती है, जिससे ये कई अच्छे अवसर गंवा सकते हैं.
इनको रिलेशनशिप्स की समस्या आ सकती है, और पारिवारिक समस्याओं से जुझना पड सकता है. इनमें से कई लोगों का तलाक या सेपरेशन हो जाता है.
मूलांक 8 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 8 (जन्मतारीख 8, 17, 26)
मूलांक 9
अगर आपकी जन्मतिथि 9, 18 या 27 है, तो आपका मूलांक 9 है.
इस मूलांक के लोग स्वभाव से आक्रामक होते हैं और जल्दी गुस्सा कर बैठते हैं. इन्हें सही निर्णय लेने में कठिनाई होती है. इनमे काम टालने की या देरी से करने की प्रवृत्ति होती है. जीवन में देरी से सफलता मिलती है.
मूलांक 9 के बारे में अधिक जानने के लिए यहां पढिये: मूलांक 9 (जन्मतारीख 9, 18, 27)
यह भी पढिये…..
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
टेलिग्राम पर मेरा न्यूमरॉलॉजी हिंदी यह ग्रुप जॉइन कीजिये
https://t.me/numerologyhindi
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
