आपके लकी नंबर्स, लकी डेट्स, लकी कलर्स (रिपोर्ट)

आपके लकी नंबर्स, लकी तारीखें, लकी कलर्स

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist, Graphologist
Phone: 8149128895, 8149128895

चेतावनी:
हर व्यक्ति के लकी नंबर अलग होते हैं. किसी एक का लकी नंबर दूसरे के लिए अनलकी हो सकता है. ऊपर दी गई इमेज में जो नंबर दिखाए गए हैं, वे केवल एक उदाहरण हैं. उन्हें अपना लकी नंबर न समझें.

+++++

अंकशास्त्र (Numerology) में लकी नंबर्स का बहुत महत्त्व है. आपके लकी नंबरों की वजह से आपकी पॉज़िटिव एनर्जी बढ़ती है, नकारात्मक सोच दूर होती है, अच्छी चीजें आपकी ओर आकर्षित होती हैं, आपके सामने आने वाली रुकावटें दूर हो जाती हैं और आपके काम तेजी से पूरे होने लगते हैं. इसके पीछे आपके लकी नंबर्स से मिलने वाली वाइब्रेशन्स और मनोवैज्ञानिक असर दोनों का योगदान होता है.

अगर आपका मोबाइल फोन नंबर, वाहन नंबर, घर या ऑफिस का नंबर आदि आपका लकी नंबर हो, तो उसका आपको बड़ा लाभ मिलता है.

लकी नंबर्स

लकी नंबर्स, लकी तारीखें, लकी रंग, लकी दोस्त रिपोर्ट

इस रिपोर्ट में आपको निम्नलिखित जानकारी मिलती है: (यह रिपोर्ट लगभग 5 से 6 पेजेस (A4 आकार) की होती है.)

  • आपकी जन्मतिथि के अनुसार आपके बेसिक लकी नंबर्स
  • आपके सुपर लकी नंबर्स
  • आपके फोर-व्हीलर/टू-व्हीलर वाहन, मोबाइल फोन, घर/ऑफिस/दुकान/प्लॉट, ATM/UPI पासवर्ड आदि के लिए परफेक्ट लकी नंबर्स
  • नया काम शुरू करने, उद्घाटन करने, नया खाता खोलने, महत्त्वपूर्ण खरीदारी व अन्य जरूरी कामों के लिए आपकी लकी तारीखें
  • आपके कपड़े और अन्य चीजों के लिए लकी रंग, आपके सबसे अच्छे लकी कलर्स
  • आपके लकी दोस्त (किन लोगों से दोस्ती आपके लिए लाभदायक होगी?)

फीस

अगर आप ऍडवान्सड पर्सनल न्यूमरॉलॉजी रिपोर्ट लेते हैं, तो उपरोक्त सारी जानकारी मुफ्त में मिलती है. (ऍडवान्सड पर्सनल न्यूमरॉलॉजी रिपोर्ट के बारे में पढिये: अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन )

लेकिन यदि आप ऍडवान्सड पर्सनल न्यूमरॉलॉजी रिपोर्ट नहीं चाहते, और केवल लकी नंबर, लकी तारीखें, लकी रंग और लकी दोस्त की रिपोर्ट ही चाहते हैं, तो इसकी फीस ₹700 है.

रिपोर्ट के लिए आवश्यक जानकारी:

  • आपका पूरा नाम (अंग्रेज़ी में)
  • आपकी पूरी जन्मतिथि (DDMMYYYY)
  • रिपोर्ट किस भाषा में चाहिए? (हिंदी/अंग्रेज़ी/मराठी)
  • आपकी ईमेल ऍड्रेस

रिपोर्ट भेजने के लिए आपका ईमेल एड्रेस

उपरोक्त जानकारी आप मुझे व्हाट्सएप पर इस नंबर पर भेज सकते हैं:
8149703595 या 8149128895

जानकारी और फीस मिलने के दो दिन के भीतर रिपोर्ट भेज दी जाती है.

आपको मुझसे मिलने की आवश्यकता नहीं है. रिपोर्ट मिलने के बाद आप मुझसे फोन पर भी चर्चा कर सकते हैं.

फीस कैसे भेजें?

आप Google Pay / PhonePe या अन्य UPI से फीस भेज सकते हैं. इसके लिए नंबर है: 8149703595
इसके अलावा आप नीचे दिया गया QR कोड भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

आपके लकी नंबर्स, लकी तारीखें, लकी कलर्स

पता:
जगन्नाथ कॉम्प्लेक्स, जैन मंदिर के सामने
199 मुंबई-पुणे रोड
चिंचवड़ स्टेशन, पुणे – 411019

फोन:
Call, WhatsApp: 8149703595, 8149128895
GPay / PhonePe: 8149703595

अधिक जानकारी के लिए आप मुझसे सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.

महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
91 8149703595, 8149128895
ईमेल: samdolian@gmail.com

यह भी पढिये…..

अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन

अंकशास्त्र के अनुसार बच्चों के नाम | Baby Names Numerology

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *