अपना मूलांक और भाग्यांक कैसे जानें?

मूलांक और भाग्यांक

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist, Graphologist
Mobile Phone: 8149128895, 8149128895

अंकशास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के 6 कोअर नंबर्स होते हैं, जिनकी सहायता से अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में कई बातों का पता चलता है. इन 6 अंकों में से 3 अंकों को व्यक्ति के पूरे नाम से और 3 अंकों को जन्मतारीख से निकाला जाता हैं. इस लेख में हम मूलांक (जिसे जन्मांक इस नाम से भी जाना जाता है) और भाग्यांक कैसे निकाले जाते हैं इसके बारे में जानेंगे.

यह लेख पढ़ने के बाद निचे कॉमेंट बॉक्स में अपनी पूरी जन्मतिथि, मूलांक और भाग्यांक लिखे.

मूलांक या जन्मांक (Birth Number)

मूलांक या जन्मांक को अंग्रेजी में Birth Number इस नाम से जाना जाता है. मूलांक से व्यक्ति का स्वभाव, गुणदोष, व्यक्तित्व आदि के बारे में पता चलता है.

किसी भी व्यक्ति का जन्म महीने की जिस तारीख को होता है वही उस व्यक्ति का जन्मांक होता है, अगर वह तारीख 1 से 9 तक हो. (जैसे कि आपकी की जन्मतारीख 1 है तो आपका मूलांक 1 है, आपकी की जन्मतारीख 2 है तो आपका मूलांक 2 है). अगर वह तारीख 10 से 31 तक की हो, तो उस तारीख में जो 2 अंक हैं, उन्हे जोडने पर जो योग आता है, वह अंक ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है. जैसे, अगर आपका जन्म 10 तारीख पर हुआ है तो तो आपका मूलांक 1+0=1 है. इसी प्रकार आपका जन्म अगर 15 तारीख पर हुआ है तो आपका मूलांक 1+5=6 है, और 28 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2+8=10= 1+0=1 है.

मूलांक केवल महीने की उस तारीख से निकाला जाता है, जिस तारीख को संबंधित व्यक्ति का जन्म हुआ. उस व्यक्ति का जन्म किस महिने या साल में हुआ इस बात का मूलांक निकालने से कोई संबंध नही होता है.

मूलांक और भाग्यांक

मूलांक और भाग्यांक

भाग्यांक (Life Path Number)

भाग्यांक को अंग्रेजी में Life Path Number इस नाम से जाना जाता है. भाग्यांक से पता चलता है कि उस व्यक्ति का जीवन किस दिशा में जा सकता है. भाग्यांक मूलांक से जादा महत्वपूर्ण होता है.

किसी व्यक्ति की पूरी जन्मतारीख (दिन, महिना और साल, DDMMYYYY) में जितने भी अंक हैं उन्हे जोडने पर जो अंक मिलता है, उसे भाग्यांक कहां जाता है. जैसे कि मान लीजिये कि किसी व्यक्ति का जन्म 15 जनवरी 1985 के दिन हुआ है. इसे हम 15.01.1985 ऐसे लिखते है. अब इन सब अंको को जोडने पर कुल जोड 30 होता है. (1+5+0+1+1+9+8+5=30). चूं कि इस जोड में दो अंक है, हमें इसे फिर से जोडना पडेगा. यह जोड 3 आता है. (30=3+0=3). इसलिये 15.01.1985 के दिन जन्मे हुए उस व्यक्ति का भाग्यांक 3 है.

इस प्रकार आप भी अपने मूलांक और भाग्यांक को जान सकते हैं. मूलांक या भाग्यांक निकलना एक बहुत ही आसान चीज है, इसके लिए गणित का सामान्य ज्ञान काफी है.

मूलांक और भाग्यांक एक दुसरे से सुसंगत (compatible) हो, तो यह बात उस व्यक्ति के लिए लाभकारक होती है. इसके उलटे अगर मूलांक और भाग्यांक एक दुसरे से विसंगत (incompatible) हो तो यह बात उस व्यक्ति के लिए छोटी-बडी समस्याएं पैदा कर सकती है. इस बारे में मैं अलग से लिखूंगा.

यह भी पढिये….

अंकशास्त्र: केवल मूलांक काफी नहीं है!

क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?

अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !

अंकशास्त्र: आपका मूलांक और आपके स्वभाव दोष

Numerograph: Numerology & Graphology

न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *