
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist & Graphologist
Phone Number 8149703595
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
अगर आपको किसी ने बताया है कि आपकी साढेसाती चल रही है या शुरू होने वाली है, तो घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. आपको एक छोटा सा काम करना होगा, और वह यह कि आपको साढेसाती जैसे विचारों, ज्योतिषशास्त्र और ज्योतिषीय भविष्यवाणियों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए. अंधविश्वासी लोगों के लिए यह मुश्किल हो सकता है, लेकिन अगर वे तथाकथित साढेसाती से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस पर बिल्कुल भी विश्वास न करना ही एकमात्र और प्रभावी उपाय है.
जो लोग शनि की साढेसाती पर विश्वास करते हैं, उन्हें तथाकथित साडेसाती के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें आर्थिक समस्याएं, पारिवारिक कलह, असफलता, अवसाद जैसी समस्याएं शामिल होती हैं. इन समस्याओं का ग्रह-नक्षत्रों से कोई संबंध नहीं होता, बल्कि आकर्षण के नियम (Law of Attraction) के कारण ये समस्याएं उत्पन्न होती हैं. यानी साढेसाती पर विश्वास करने के कारण लोग स्वयं ही इन समस्याओं को आमंत्रित करते हैं.
+

+
इस तथाकथित साढेसाती के दौरान, ये लोग कोई नया काम या धंधा शुरू नहीं करते, क्योंकि उनका विश्वास होता है कि इसमें सफलता नहीं मिलेगी. अगर कुछ लोग कुछ नया शुरू भी करते हैं, लेकिन अगर वह साढेसाती जैसी अंध श्रद्धाओं को मानते हैं तो वे उस काम में सफल नहीं होते. (कैसे होंगे, फिर से आकर्षण के नियम की वजह से!)
जो लोग शनि की साढेसाती साढेसाती पर विश्वास करते हैं, वे अपने जीवन के साढ़े सात साल व्यर्थ गवां देते हैं. इस अवधि में वे आत्मविश्वास खो देते हैं, निराश हो जाते हैं. इसके बाद तथाकथित साढेसाती समाप्त होने पर भी वे अपनी पुरानी अच्छी स्थिति में लौटने में असमर्थ होते हैं.
आप अपने परिचितों में ऐसी कई घटनाएं देख सकते हैं.
अगर आप शनि की साढेसाती जैसी चीजों से बचना चाहते हैं, तो पहले इन पर विश्वास करना बंद करें, और आकर्षण के नियम (लॉ ऑफ अट्रैक्शन) का अध्ययन करें. इससे आपको आपके जीवन में बड़ा लाभ होगा और साढेसाती जैसी चीजें आपके पास भी नहीं आएंगी!
यह भी पढिये ……
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?
24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक
They Won हिंदी
हिंदी कहानियां व लेख
They Won
English Short Stories & Articles