क्या शादी के बाद नाम बदलना सही है ?

After Marriage Name Change

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist, Graphologist
Phone Number 91 8149703595


शादी के बाद नाम बदल रही हैं? तो पहले यह लेख जरूर पढ़ें!

आज के आधुनिक दौर में कुछ लड़कियां शादी के बाद भी अपना मूल नाम बनाए रखती हैं, लेकिन कई लड़कियों का नाम उनके ससुराल वालों, खासकर पति द्वारा बदल दिया जाता है. कई सारी लडकियां खुद से अपना नाम बदलना चाहती हैं.

शादी के बाद नाम किस प्रकार बदला जाता है?

लड़कियों का नाम शादी के बाद किस प्रकार बदला जाता है?

  • लड़की का पहला नाम (First Name), पिता का नाम और सरनेम हटाकर उसकी जगह नया नाम, पति का नाम और पति का सरनेम जोड़ दिया जाता है.
  • कुछ जगहों पर पहला नाम वही रखा जाता है, लेकिन उसके आगे पति का नाम और सरनेम जोड़ा जाता है.
  • कुछ महिलाएं अपना पहला नाम और सरनेम बरकरार रखती हैं और उसके आगे पति का सरनेम जोड़ती हैं.
  • कभी-कभी कुछ महिलाएं सिर्फ अपना नाम और पति का नाम ही इस्तेमाल करती हैं, सरनेम हटा देती हैं.

शादी के बाद नाम न बदलने के फायदे

असल में, किसी व्यक्ति का नाम बदलना उसकी मूल पहचान को मिटाने जैसा होता है, जो सही नहीं है. मेरा मानना है कि शादी के बाद महिलाओं को अपना नाम नहीं बदलना चाहिए.

शादी के बाद नाम न बदलने के कई फायदे हैं.

  • अगर नाम वही रहता है, तो आधार कार्ड, पॅन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बॅन्क अकाउंट, डिमॅट अकाउंट आदि में कोई बदलाव नहीं करना पड़ता, जिससे समय और मेहनत की बचत होती है.
  • आजकल तलाक के मामले बढ़ रहे हैं. अगर शादी के बाद किसी महिला ने नाम बदला और बाद में तलाक हो गया, तो उसे पति के नाम और सरनेम के साथ जीना पड़ता है. वापस अपना पुराना नाम पाने के लिए कई कानूनी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जो बहुत झंझट भरा और स मय बरबाद करनेवाला काम होता है.
  • आधार कार्ड के नियमों के अनुसार आप आधार कार्ड पर केवल दो ही बार आप अपना नाम बदल सकते हैं. इस नियम के कारण शादी के बाद नाम बदलना भविष्य में तकलीफ देनेवाला काम हो सकता है, विशेषकर तलाक आदि के मामलों में.
  • जब लड़की का नाम रखा जाता है, तो उसे उसकी मां, दादी, बुआ, मासी और परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है. इसके अलावा, उसे सालों तक इसी नाम से पहचाना जाता है, जिससे उस नाम की एक खास ऊर्जा (वाइब्रेशन) उसके साथ जुड़ जाती है. शादी के बाद नाम बदलना, इस ऊर्जा को खत्म करने जैसा है.
    शादी के बाद नाम बदलना

    अगर नाम बदलना ही है, तो इन बातों का ध्यान रखें

    • उपर दी गयी बातों को पढने पर भी शादी के बाद अगर आप अपना नाम बदलना चाहती हैं, तो अपना पहला नाम (First Name) कभी न बदलें. सिर्फ पिता के नाम और सरनेम की जगह पति का नाम और सरनेम जोड़ें.
    • अगर नाम बदलना ही है, तो न्यूमरोलॉजी (अंकों के विज्ञान) के हिसाब से भी जांच करवाएं. देखना चाहिए कि नया नाम भाग्यशाली है या नहीं, और पति के नाम के साथ उसकी संगति (कम्पैटिबिलिटी) कैसी है.
    • शादी से पहले ही पति और पत्नी के जन्मांक और भाग्यांक की संगति की जांच कर लेनी चाहिए. अगर ये नंबर मेल नहीं खाते, तो ऐसे व्यक्ति से शादी न करना ही बेहतर रहेगा.

    यह भी पढिये…..

    नेम करेक्शन या नेम करप्शन?

    शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!

    क्या अंक 13 अनलकी और अशुभ है?

    अंकशास्त्र के अनुसार बच्चों के नाम 

    अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन

    Numerograph: Numerology & Graphology

    न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi

    They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *