
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
Phone Number 8149703595
किसी भी महीने की 5, 14 या 23 के दिन जन्मे हुए व्यक्ति का मूलांक 5 होता है. मूलांक 5 के लोगों की विशेषता यह है कि वह बुद्धिमान, चतुर और चालाख होते हैं. यह लोग मल्टिटॅलेंटेड, तेज दिमागवाले, गहरा विचार और गहरा अध्ययन करने वाले, संभाषण कला में माहिर, उत्तम व्याख्याता, उत्तम लेखक, तुरंत विचार करने वाले और तुरंत निर्णय लेने वाले होते है. मल्टिटॅलेंटेड होने के कारण यह लोग कई भाषाओं को आसानी से बोलते है और कई भाषओं में लिख सकते हैं. बोलना और लिखना इन दोनों चीजों में माहिर होने का उन्हें जीवन में भरपूर लाभ हो जाता है.
यह लोग रोमांटिक होते हैं. इनमें से जादातर लोगों का प्रेम विवाह हो जाता है.
चूं कि यह लोग आझाद खयालों के, स्वतंत्रता प्रिय और अपनी मर्जी के मालिक होते हैं, किसी के नौकर बन कर काम करना इनके लिए मुमकिन नहीं होता. इसी कारण यह लोग नौकरी करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय या प्रोफेशन करना पसंद करते हैं. नौकरी करें भी तो वहां जादा दिन टिक नहीं पाते. नौकरी में यह अगर बॉस हो, या वहां इनको पूरी स्वतंत्रता दी जाती है, तो ऐसी नौकरी करना इनको भाता है. फिर भी यह लोग वहां जादा दिन नहीं टिक पाते.
बदलाव यही इनका स्थायीभाव होता है. इसी कारण मूलांक 5 के लोग अपने जीवन में कई प्रकार के व्यवसाय करते है, अपना व्यवसाय बदलते हैं, घुमक्कड बने रहते हैं, दूर दूर तक यात्रा करते रहते हैं, किसी एक जगह टिक नहीं पाते और अपने बिझनेस और लाइफ पार्टनर्स भी बदलते रहते हैं.
मूलांक 5
इनके बहोत सारे दोस्त होते हैं.
अपने इन विशेष गुणदोषों के कारण मूलांक 5 के लोग हमेशा चर्चा में रहते हैं.
इनकी कुछ निगेटिव विशेषताएं भी हैं. निगेटिव विशेषताएं जादातर 14 तारीख पर जन्मे हुए लोगों में दिखाई देती है. (लेकिन 14 तारीख वाले कई लोग इसका अपवाद भी होते हैं).
पहली विशेषता यह है कि यह लोग बड़े डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. ऐसी अवस्था में यह लोग व्यसनों के आधीन हो जाने कि संभावना होती है. विशेष कर यह लोग या तो चेन स्मोकर बन जाते हैं, या फिर पियक्कड़ बन जाते हैं. कुछ लोगों को ड्रग्स तक की लत लग जाती हैं.
इनकी दूसरी निगेटिव विशेषता यह है कि इन लोगों को ‘क्विक मनी’ का आकर्षण होता है. इस कारण इनसे हेराफेरी, जालसाजी, धोखाधडी, भ्रष्टाचार जैसे गुनाह हो जाने की संभावना होती है.
तीसरी निगेटिव विशेषता है इनके विवाहेतर लव्ह अफेअर्स. इसके कारण यह लोग अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के बारे में लापरवाह बन जाते हैं.
जन्मतारीख 14
जिनका जन्म किसी भी महीने की 14 तारीख पर हो गया है, उनमें उपर दिए हुए गुणदोषों के साथ साथ अन्य कुछ विशेषताएं होती हैं. यह लोग ज्यादा बुद्धिमान, विचारक, अलग प्रकार के विचार रखनेवाले, चतुर होते हैं. लेकिन यह लोग मूडी होते हैं और कई बार डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. 14 यह एक कार्मिक डेब्ट नंबर है. इन में से कईलोगों को पूर्व में की गयी गलतियों के कारण बाद में बडी तकलीफ उठानी पड़ती है.
लकी नंबर्स
5 यह मूलांक 5 के व्यक्ति का बेसिक लकी नंबर होता है. जिस नंबर के अंकों को जोडने पर योग 5 आता है, वह नंबर मूलांक 5 के व्यक्ति का लकी नंबर होता है. जैसे 779 = 7+7+9 = 23 = 2+3 =5.
मूलांक 5 के कुछ प्रसिद्ध लोग

विल्यम शेक्सपिअर, जवाहरलाल नेहरु, सुभाष चन्द्र बोस, डॉक्टर एस. राधाकृष्णन, अल्बर्ट आईनस्टाईन, राज कपूर, संजय गांधी, बाळासाहेब ठाकरे, राज ठाकरे, आमिर खान, अकबरुद्दीन ओवेसी, मार्क जुकेरबर्ग, प्रभास, राणा दगुबत्ती आदि.
मूलांक 4 (जन्मतारीख 4, 13, 22, 31)
यह भी पढिये….
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
