
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
Phone Number 8149703595
जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महिने के 3, 12, 21 या 30 के दिन हो गया हैं उसका मूलांक 3 होता है.
मूलांक 3 की व्यक्ति विशिष्ट व्यक्तित्व के कारण तुरंत पहचानी जा सकती है. यह लोग चुस्त, फुर्तीले और आकर्षक व्यक्तित्व के होते हैं. हंसमुख और प्रसन्न चेहरा, चेहरे पर मित्रता के भाव आदि गुण मूलांक 3 के जादातर लोगों में पाए जाते हैं.
इन लोगों की और एक विशेषता यह है कि यह लोग तेज दिमाग वाले, संभाषण चतुर और अपने आप को व्यक्त करने में और सहज अभिनय करने में निपुण होते है. यही कारण है कि कई फ़िल्मी सितारें, गायक, संगीतकार, कहानी लेखक, संवाद लेखक आदि का मूलांक 3 दिखाई देता है. (इनकी एक लम्बी सूची है, जो मैं अलग से पोस्ट करूंगा).
यह लोग संयमी, सहनशील, धीरज रखने वाले और मेहनती होते हैं. हमेशा दूसरों की मदद और मार्गदर्शन करते हैं, और दूसरों को मोटीवेट करते रहते हैं.
इतने सारे अच्छे गुणों के बावजूद भी मूलांक 3 के लोगों में कुछ अवगुण भी पाए जाते हैं. कई बार यह लोग अपना ध्यान किसी एक काम पर जादा समय केंद्रित नहीं कर सकते. एक समय में कई योजनाओं के बारे में सोचना, उनकी शुरुआत करना और उन्हें बीच में ही छोड़ देना यह बात इनकी एक खासियत है.
आकर्षक व्यक्तित्व और मित्रतापूर्ण व्यवहार के कारण इनके कई लव्ह अफेअर्स होने की संभावना होती है.

यह लोग हमेशा दिल खोलकर पैसा खर्च करते रहते हैं. इनकी आमदनी अच्छी रहती है, लेकिन पाया गया है कि मूलांक 3 के कई व्यक्ति आर्थिक नियोजन की उपेक्षा करते हैं. जादातर इसी कारण या फिर किसी अनपेक्षित कारण से जीवन के अंतिम दौर में इनको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.
दूसरों की मदद करने के और किसी को ना नहीं कहने के स्वभाव के कारण यह लोग सबको आश्वासन देते रहते हैं, लेकिन फिर सभी आश्वासनों को पूरा करना इनके लिए संभव नहीं होता.
जन्मतारीख 12 और 21
किसी भी महीने की 12 तारीख पर जन्मे हुए लोगों में मूलांक 3 के गुणदोषों के साथ-साथ लीडरशिप करने की क्षमता भी होती है, जब कि 21 तारीख पर जन्मे हुए लोगों में मूलांक 3 के दोष ज्यादा दिखाई देते हैं, और यह लोग ज्यादा चंचल स्वभाव के होते हैं.
(याद रहें कि किसी भी व्यक्ति पर उसके 5 कोअर नंबर्स का असर पड़ता है, और मूलांक उन 5 कोअर नंबर्स में से केवल एक नंबर है. मूलांक का संबंध विशेष कर उस व्यक्ति के बर्ताव, व्यवहार आचरण और व्यक्तित्व से होता है. कोअर नंबर्स के अन्य अंकों के कारण मूलांक के गुणदोष बढ़ सकते हैं, या घट भी सकते है).
लकी नंबर्स
3, 12, 21, 30, 39, 48 ……. 102, 111 आदि. (जिस नंबर के अंकों का जोड 3 आता हो ऐसे नंबर्स).
मूलांक 3 के कुछ प्रसिद्ध लोग
मूलांक 3 के कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति हैं फिल्ड मार्शल मानेकशा, पृथ्वीराज कपूर, रजनीकांत, शरद पवार, अब्राहम लिंकन, विन्स्टन चर्चिल, रानी मूखर्जी आदि.
मूलांक 2 (जन्मतारीख 2, 11, 20, 29)
यह भी पढिये…..
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
अंकशास्त्र: 24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

15/7/1975