अंकशास्त्र: मूलांक 1 (जन्मतारीख 1, 10, 19, 28)

Moolank 1

महावीर सांगलीकर

Numerologist, Graphologist
Phone Number 8149703595

किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 इस तारीख पर जन्मे हुए व्यक्ति का मूलांक 1 होता है. मूलांक को अंग्रेजी में Birth Number कहा जाता है.

अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 1 को 1 से 9 तक के मूलांकों में सबसे अच्छा माना गया हैं, क्यों कि यह अंक नेतृत्व और सफलता से संबधित है. बड़े बड़े नेता, राजा, सेनापति, शूरवीर सैनिक, उद्योगपति, टीम लीडर्स, खिलाडी, खोजी, मॅनेजर्स, अपने क्षेत्र में नया कुछ कर दिखाने वाले आदि लोगों में मूलांक 1 वाले व्यक्तियों की संख्या किसी भी अन्य मूलांक या भाग्यांक वाले लोगों के मुकाबले जादा दिखाई देती है.

यह लोग महत्वाकांक्षी, आत्मवश्वास और नेतृत्व गुण से भरपूर होते है. उनकी महत्वाकांक्षा उनके हाव-भावों और बातचीत करने के तरीके में साफ-साफ दिखाई देती है.

अपने क्षेत्र में नंबर 1 पर पहुंचना यह उनका ध्येय होता है. उनका यह गुण उनके बचपन से ही दिखाई देता है. जैसे कि आपके मोहल्ले के बच्चों की क्रिकेट टीम का कप्तान, या बच्चों की लीडर शिप करनेवाला लड़का जादातर मूलांक या भाग्यांक 1 वाला होगा.

बड़े होकर यह लोग नौकर नहीं बल्कि मालिक या बॉस बनना पसंद करते हैं. दूसरों के नीचे, दुय्यम स्थान पर काम करना यह लोग पसंद नहीं करते. अगर ऐसा करना भी पडे, तो इनका पद उंचे स्थान का होता है और वहां यह लोग स्वतंत्रता से काम करते हैं.

यह लोग व्यवस्थापन में कुशल और दूसरों से काम करवाने में माहिर होते हैं. किसी व्यक्ति का उपयोग किस काम के लिए करना चाहिए इस बात को यह लोग अच्छी तरह जानते हैं.

इनकी रहनसहन उंचे दर्जे की होती है, और इनका व्यवहार राजसी होता है. यह लोग दिलदार, अपने लोगों के रक्षक और आश्रयदाता होते हैं. किसी पर भी होने वाले अन्याय को सहन नहीं करते.

यह लोग निडर होते हैं. इनसे अगर कोई दुश्मनी करें, तो दुश्मन का मिट जाना तय होता है. लेकिन यह लोग दुश्मन से भी सभ्यता से पेश आते हैं. दुश्मन के गुणों की प्रशंसा करने से पीछे नहीं हटते. दुश्मन अगर माफी मांगे, तो उसे सहजता से माफ़ कर देते हैं.

यह लोग दगाबाजी करने वालों से निर्दयता से पेश आते हैं.

मूलांक 1 की व्यक्ति परफेक्ट हिरो या परफेक्ट व्हिलन होती है.

जन्मतारीख 19 और 28

1,10,19 या 28 इस तारीख पर जन्मे हुए सभी व्यक्तियों का मूलांक 1 होता है, इस कारण इन सभी के कुछ सामान गुणदोष होते हैं, जिनकी मैंने ऊपर चर्चा की है. साथ ही 19 या 28 तारीख पर जन्मे हुए लोगों की कुछ अलग विशेषताएं भी होती हैं.

19 तारीख पर जन्मे हुए लोग कई बार आक्रामक स्वभाव के होते है. इनमें आक्रामक लीडरशिप के गुण ज्यादा होते हैं. 19 यह एक कार्मिक डेब्ट नंबर है, जिसकी चर्चा मैं अलग से करूंगा.

28 तारीख पर जन्मे हुए लोग बिझनेस के क्षेत्र में बड़ा काम करने की क्षमता रखते हैं। यह लोग औरों की अपेक्षा ज्यादा सफल होते हैं और अमीर बन जाते हैं

Boss

लकी नंबर्स

मूलांक 1 की व्यक्तियों का बेसिक लकी नंबर 1 है. किसी भी नबर के अंकों को जोड़ने पर योग 1 आ जाए, तो वह नंबर मूलांक 1 की व्यक्ति का लकी नंबर होता है. (जैसे कि 1234 इस नंबर के अंकों का योग 1 है, इसलिए 1234 मूलांक 1 वाले व्यक्ति का एक लकी नंबर है. (1234 = 1+2+3+4 = 10 = 1+0 = 1).

लकी दिन

किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख

मूलांक 1 के प्रसिद्ध लोग

छत्रपती शिवाजी महाराज, गुरु तेग बहादुर, रानी लक्ष्मीबाई, लाला लजपत राय, अब्दुल हमीद, इंदिरा गांधी, मंगल पांडे, राहुल गांधी, रविन्द्र जैन, जयंत नारळीकर, धीरुभाई अंबानी, रतन टाटा, बिल गेट्स, एलॉन मस्क, मुकेश अंबानी.

यह भी पढिये…..

क्या 13 नंबर अनलकी और अशुभ है?

24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक

शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!

अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !

अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन

Numerograph: Numerology & Graphology

न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

Learn Numerology

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *