शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!

जो लोग शनि की साढेसाती पर विश्वास करते हैं, उन्हें तथाकथित साडेसाती के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनमें आर्थिक समस्याएं, पारिवारिक कलह, असफलता, अवसाद जैसी समस्याएं शामिल होती हैं. इन समस्याओं का ग्रह-नक्षत्रों से कोई संबंध नहीं होता, बल्कि आकर्षण के नियम (Law of Attraction) के कारण ये समस्याएं उत्पन्न होती हैं.

अंकशास्त्र: क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?

इस बात को ठीक से जान लेना चाहिए कि ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को अंक दिए हैं, ना कि अंकों को ग्रह दिए गए है. चूं कि पृथ्वी के निवासियों के लिए सूर्य सब से जादा महत्व पूर्ण है, सूर्य सबका बॉस है, और बॉस को पहला स्थान होता है, इसलिये सूर्य को 1 यह अंक दिया गया है. इसी प्रकार पृथ्वी के निवासियों के लिए सूर्य के बाद चंद्र महत्वपूर्ण है, इसलिये चंद्र को 2 यह अंक दिया गया है.