
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist& Graphologist
Phone Numbers: 8149703595, 8149128895
कई लोग चाहते है कि उनका भविष्यकाल कैसा रहेगा, इसका पता अभी लगाना चाहिए. इसलिए अपना भविष्य देखने के लिए वह किसी ज्योतिषी के पास जाते हैं. कुछ लोग अपने गुरु से अपना भविष्य पूछते हैं.
कर्म सिद्धांत
लेकिन मेरा मानना यह है कि आपको अपना भविष्य किसीसे हरगिज नहीं पूछना चाहिए. क्यों कि भविष्य यह देखने कि नहीं, बल्कि बनाने कि चीज है. जिस प्रकार आप आज जो कुछ है, वह आपने पीछे जो कुछ कर्म किये, उसके अनुसार है, उसी प्रकार आप आज जो कुछ करोगे उसके अनुसार आपका भविष्य होगा. अच्छे काम कीजिये, करते रहिये, आगे आपका भविष्य आपके कर्मों के अनुसार अच्छा हो जाएगा, होता रहेगा.
आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो भविष्य बताया जाता है, वह एक योग या संभावना होती है न कि काले पत्थर की लकीर.
यहां मैं एक उदाहरण देना चाहता हूं. मान लो कि किसी ज्योतिषी ने आपको बताया है कि अगले साल अमुक महीने में आपकी शादी होनेवाली हैं. वास्तव में यह भविष्य बताता है कि उस काल में आपकी शादी होने का योग है. लेकिंन अगर आप उस अवसर का लाभ ही नहीं लेते, शादी करना ही नहीं चाहते, तो यह भविष्य वाणी झूठी साबित होंगी.
एक और बात यह है की पूरा ज्योतिष शास्त्र गलत संकल्पनाओं पर आधारित है, इसलिए ज्योतिषी जो भविष्य बताते है, वह सच होने की संभावना होती ही नहीं. कोई ज्योतिषी उसने दिए हुए भविष्य की गारंटी नहीं देता.
मेरे पास ऐसे कई उदाहरण है कि जिन लडकियों को ज्योतिषियों ने बताया था ‘तुम्हारी कुंडली में शादी का योग नहीं है, तुम्हारी शादी हो ही नहीं सकती’, उन लड़कियों की शादी मैंने उनका ब्रेन वाशिंग करने के कारण, मैंने दिए हुए सुझावों के कारण एक साल के अंदर हो गयी.
भविष्यवाणी और आकर्षण का सद्धांत

वास्तव में ज्यादातर भविष्यवाणियां झूठी साबित होती हैं. लेकिंन कुछ भविष्यवाणियां सच भी होती हैं. सच होनेवाली भविष्यवाणियों के पीछे ‘आकर्षण का सिद्धांत’ (Law of Attraction) और संमोहन (Hypnotism) इन दो बातों का महत्वपूर्ण रोल होता है. इस कारण अगर कोई ज्योतिषी या प्रभावी व्यक्ति अगर आपको कुछ बताता हैं तो वह बात आपके सुप्त मन में जा कर बैठती है और अपना काम शुरू करती है.
कई ज्योतिषी क्लाएंट को झूठा भविष्य बताकर उनके मन में डर पैदा करते हैं. अगर ऐसे क्लाएंटस ऐसे ज्योतिषियों ने बताये हुए भविष्य को गंभीरता से लेते हैं, तो तय है कि उनका भविष्य अवश्य बिगड जाएगा. इसका कारण यह है निगेटिव्ह भविष्यवाणियों को आपका सुप्त मन गंभीरता से लेता है.
राशिभविष्य
अगर आप राशि भविष्य पढ़ते रहते हैं, और ऐसे भविष्य पर विशवास रखते हैं, तो इस बात को ध्यान में रखे कि राशि के अनुसार दिया गया भविष्य एक साधारण प्रकार का भविष्य होता है. अब अगर आपका आजका भविष्य अच्छा लिखा हुआ है, तो आप खुश हो जायेंगे और जादातर आपका दिन अच्छा जाएगा. इसके उलटे अगर आपका आजका भविष्य बुरा लिखा हुआ है, तो आपका आजका दिन बुरा ही जाएगा. अगर आप आपके राशि के बारे में सुबह सुबह पढ़ते है या टी.वी. पर सुनते हैं कि स्वास्थ्य ख़राब रहेगा, और अगर आप इसे गंभीरता से लेते हैं तो सचमुच आपका स्वास्थ्य खराब हो जाएगा, और न भी हो जाए तो आप केवल डर के मारे घर में ही बैठे रहेंगे.
अब थोड़ा लॉजिक का उपयोग कीजिये. राशियां 12 होती हैं. अब अगर किसी एक राशि के आज के भविष्य में लिखा हैं कि दुर्घटना हो सकती है, तो इसका मतलब यह है कि हर 12 में से एक व्यक्ति के साथ आज दुर्घटना हो सकती है. क्या यह संभव हैं? लेकिन वास्तव में ऐसा भविष्य पढ़कर उसे गंभीरता से लेने वाले उस राशि के व्यक्ति के साथ कोई दुर्घटना होने के चान्सेस होते है.
अब मैं इस लेख कि शुरुआत में लिखी हुयी बात को दोहराना चाहूंगा. मेरा मानना यह है कि आपको अपना भविष्य हरगिज नहीं देखना चाहिए. क्यों कि भविष्य यह देखने कि नहीं, बल्कि बनाने कि चीज है. जिस प्रकार आप आज जो कुछ है, वह आपने पीछे जो कुछ कर्म किये उसके अनुसार है, उसी प्रकार आप अभी जो कुछ करोगे उसके अनुसार आपका भविष्य होगा. अच्छे काम कीजिये, करते रहिये, आगे आपका अच्छा हो जाएगा, होता रहेगा.
कर्म के सिद्धांत पर विश्वास रखिये. आपके कर्मों के अनुसार ही आप भविष्य बनता है या बिगड़ता है. आपके अच्छे कर्म ही आपके जीवन में अच्छे दिन ला सकते हैं.
कर्म सिद्धांत
यह भी पढिये ….
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
अंकशास्त्र: क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
