
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
Mobile Phone: 8149128895
न्यूमरॉलॉजी के लिए हिंदी में अंकज्योतिष इस शब्द का उपयोग किया जाता है, जो कि एक गलत शब्द है. वास्तव में ज्योतिष शब्द का सही अर्थ ‘ग्रह, नक्षत्रों आदि के शुभाशुभ फल बतानेवाला शास्त्र’ यह है. यह अर्थ न्यूमरॉलॉजी के लिए बिलकुल लागू नहीं होता. दूसरी तरफ न्यूमरॉलॉजी की व्याख्या the study of the occult significance of numbers (अंकों के रहस्यमयी महत्व का अध्ययन) ऐसी की जाती है. .
इस प्रकार हम देखते है कि न्यूमरॉलॉजी और अंकज्योतिष यह शब्द किसी भी प्रकार से मेल नहीं खाते.
वास्तव में न्यूमरॉलॉजी और ज्योतिष शास्त्र दो अलग अलग शास्त्र है. इनका आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है. लेकिन भारत में न्यूमरॉलॉजी की प्रॅक्टिस करनेवाले ज्यादातर लोग ज्योतिषी होते है. उन्होंने न्यूमरॉलॉजी के लिए अंकज्योतिष इस गलत शब्द को प्रचलित किया.
न्यूमरॉलॉजी के लिए हिंदी में अंकज्योतिष यह शब्द प्रचलित होने का कारण ज्योतिषियों की गलत धारणा ही है. यह लोग अंकशास्त्र को ज्योतिष शास्त्र की शाखा मानते है. लेकिन वास्तवता तो यह है कि ज्योतिष शास्त्र और अंकशास्त्र का किसी भी प्रकार से संबंध नहीं है. अंकशास्त्र में ग्रह, नक्षत्र, राशियां इनका बिलकुल विचार नहीं किया जाता, और ना ही इनका अंकशास्त्र से कोई संबंध है.
किसी भी शास्त्र या संकल्पना के लिए सही शब्द का उपयोग करना बड़ी महत्वपूर्ण बात होती है. गलत शब्द का उपयोग उस विषय के बारे में सही जानकारी न होने की गवाही देता है. सही शब्द का उपयोग उस विषय के सही अध्ययन की सही शुरुआत है.
न्यूमरॉलॉजी के लिए हिंदी में सही शब्द अंकशास्त्र ही है. मराठी, बंगाली, गुजराती आदि भाषाओं में न्यूमरॉलॉजी के लिए अंकशास्त्र इसी शब्द का उपयोग किया जाता है, अंक ज्योतिष का नहीं.
यह भी पढिये…..
क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक
टेलिग्राम पर मेरा न्यूमरॉलॉजी हिंदी यह ग्रुप जॉइन कीजिये
https://t.me/numerologyhindi
मेरा फेसबुक पेज लाइक और फॉलो कीजिये
https://www.facebook.com/biznumerology
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
