अंकशास्त्र: आतंकवाद और आपदाओं का अंक 26

Number 26

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist, Graphologist
Mobile Phone: 8149128895, 8149128895

आतंकवाद और आपदाएं…….

हर अंक की कुछ अच्छाईयां होती हैं और कुछ बुराईयां. ऐसा कोई अंक नहीं है जो पूरे रूप से अच्छा हो, या पूरे रूप से बुरा. इसका कोई अपवाद नहीं है.

26 इस अंक में भी कुछ ख़ास अच्छाईयां हैं और कुछ बुराईयां. अच्छाईयां यह हैं कि यह अंक धन, संपत्ति, सत्ता, आध्यात्मिकता, मानवतावाद से भरपूर होता है. बुराईयां यह हैं कि यह अंक पारिवारिक समस्याएं, कलह, तानाशाही, आतंकवाद, प्राकृतिक व मानवनिर्मित आपदाओं से संबंधित है. इस लेख में मैं इस अंक का आपदाओं और आतंकवाद से किस प्रकार संबंध आता है, इसपर रोशनी डाल रहा हूं.

दुनिया में आजतक जितनी भी ही प्राकृतिक या मानवनिर्मित आपदाएं आयी हैं, उनमें से कई आपदाएं या तो 26 तारीख को आयी है, या उस दिन के पूरी तारीख के अंको का योग 26 है. इसी प्रकार मानवनिर्मित आपदाएं लानेवाले कई व्यक्तियों का जन्म 26 तारीख पर हुआ है, या फिर उनकी पूरी जन्मतारीख के अंकों का योग 26 है.

इसका मतलब यह नहीं कि 26 इस अंक का संबंध सभी आपदाओं से होता है, और दुसरे अंकों का संबंध नहीं होता है. लेकिन 26 अंक से संबंधित आपदाओं का प्रमाण दुसरे किसी भी अंक से बहुत ही जादा है, और इन आपदाओं की भयानकता भी बडी है. यह बात प्रॉबेबलीटी के सिद्धांत पर मात करती हैं.

प्राकृतिक आपदाएं

अंक 26 से संबंधित प्राकृतिक आपदाएं

यहां मैं कुछ उदहारण देना चाहूंगा.

  • 26 जून 1941 के दिन अंदमान-निकोबार में एक बड़ा भूचाल आया था, जिसमें 7000 लोगों की जानें चली गयी.
  • 26 नंवम्बर 1970 को हिमाचल प्रदेश के बारोट पर बादल फटने से हजारो लोगों की मौत.
  • 26 अप्रैल 1986 के दिन चेर्नोबिल (उस समय का रशिया) में न्यूक्लिअर दुर्घटना हो गयी, लाख लोग रेडिएशन से बाधित हो गये.
  • 26 जानेवारी 2001 गुजरात में एक बड़ा भूचाल आया था, जिसमें 20000 लोगों की जानें चली गयी.
  • 26 डिसेंबर 2004 के दिन हिन्द महासागर में सुनामी ने कहर बरसा, जिसमें लाखों लोगों की जानें चली गयी.
  • 26 जुलै 2008 के दिन गुजरात के अहमदाबाद में 21 जगह बॉम्ब ब्लास्ट किये गये.
  • 26.7.2005 के दिन मुंबई में बादल फटने से हजारों लोगों की मौत.
  • 26 एप्रिल 2015 के दिन नेपाल में बड़ा भूचाल, हजारों लोगों की मौत.

अंक 26 और आतंकवाद

आतंकवाद

26 इस अंक का संबंध प्राकृतिक आपदाओं के आलावा माननिर्मित आपदाएं, आतंकवाद और आतंकवादियों से भी है. इन व्यक्तियों और घटनाओं पर गौर करें:

  • 30.01.1948 के दिन महात्मा गांधीं की हत्या हो गयी. इस तारीख के अंकों का जोड 26 आता है. महात्मा गांधी का हत्यारा नथूराम गोडसे की जन्मतारीख 19.05.1910 थी. इस पूरी तारीख के अंकों का योग 26 आता है.
  • 26 मार्च 1971 को पाकिस्तानी सैनिकों ने ढाका युनिव्हर्सिटी के सैंकडों छात्रों का और कई प्रोफेसरों का कत्लेआम किया.
  • 26 नोव्हेंबर 2008 मुंबई पर आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जो उसकी आतंकवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात है, 5 जून 1950 के दिन पैदा हुआ था. इस तारीख के अंकों का योग 26 आता है.
  • आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का जन्म 10.03.1957 के दिन हो गया था. इस पूरी तारीख के अंकों का योग 26 आता है.
  • श्रीलंकन आतंकवादी वेलुपिल्लई प्रभाकरण का जन्म 26 नवंबर के दिन हो गया था.
  • भारत और अमेरिका द्वारा जिसे ग्लोबल टेररिस्ट ठहराया गया, उस दाऊद इब्राहिम का जन्म 26 दिसंबर के दिन हो गया था.

वैसे तो 26 तारीख से संबंधित घटनाएं और आतंकियों की लिस्ट बहुत बडी है, लेकिन इस लेख में सिर्फ इतना ही काफी है.

यह भी पढिये …..

आपका मूलांक और आपके स्वभाव दोष

क्या अंक 13 अनलकी और अशुभ है?

शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!

अंकशास्त्र: क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?

Numerograph: Numerology & Graphology

न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *