
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist & Graphologist
Cell Phone Number 8149703595
मूलांक 7 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ हो.
मूलांक 7 से जुड़े लोग काफी खास होते हैं. उनकी कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
यह लोग गहरी आध्यात्मिक सोच वाले होते हैं और आत्मा, जीवन और ब्रह्मांड के रहस्यों को समझने में रुचि रखते हैं.
मूलांक 7 वाले लोग स्वतंत्र सोच के होते हैं. उन्हें अपने जीवन के फैसले खुद लेना पसंद है और वे दूसरों पर निर्भर नहीं रहते.
इनकी विश्लेषणात्मक सोच और निरीक्षण करने की शक्ति बहुत तीव्र होती है. इनकी नजर से कुछ छूट जाना लगभग नामुमकिन होता है.
यह लोग हर विषय को गहराई से समझने की कोशिश करते हैं. इनके पास सहजबोध (इंट्यूशन) की अद्भुत क्षमता होती है, जिससे इनका ज्ञान औरों के मुकाबले अधिक गहरा होता है. जिस भी विषय में ये लोग हाथ डालते हैं, उसमें यह अधिकार (authority) बन जाते हैं.
यह लोग अधिकतर शांत और अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं. इन्हें भीड़भाड़ से ज्यादा अकेलापन और शांति पसंद होती है. समूह में रहते हुए भी ये एकांतवास का अनुभव सहजता से कर लेते हैं.
मूलांक 7
देखा गया है कि यह लोग ऊपर से शांत दिखाई देते हैं, लेकिन अंदर से बेचैन और अशांत होते हैं. ये अक्सर अपने विचारों में खोए रहते हैं.
इनका काम इनके लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है. ये परफेक्शनिस्ट होते हैं और अपने कार्य को पूरी निपुणता से करना पसंद करते हैं.
इनका व्यक्तित्व और आवाज दोनों ही प्रभावशाली होते हैं. इनके आस-पास के लोग इनसे प्रभावित रहते हैं.
यह लोगअपने काम और अपने आप में इतने मस्त रहते हैं कि इनके पास दोस्तों, रिश्तेदारों और यहां तक कि अपने परिवार को देने के लिए भी समय नहीं होता. ये शायद ही कभी सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते हैं.
यह लोग अपने और दूसरों के रहस्यों को अच्छे से छुपा सकते हैं.
इन्हें दूसरों पर ज्यादा भरोसा नहीं होता. इनमें से अधिकतर लोग आत्मकेंद्रित (self-centered) होते हैं. ये न ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं और न ही दूसरों की भावनाओं को ठीक से समझ पाते हैं.
मूलांक 7 वाले लोग अनोखे और विशेष व्यक्तित्व के धनी होते हैं. यदि ये अपनी गहन सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता को सही दिशा में उपयोग करें, तो जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
जन्मतारीख 16
किसी भी महीने की 16 तारीख पर जन्मे हुए लोगों में मूलांक 7 के सभी गुणदोष होते हैं, साथ ही इनमें अंर्तमुखी स्वभाव और अकेलेपन की भावना अधिक पैमाने पर होती है. 16 यह एक कार्मिक डेब्ट नंबर है. पूर्व में की गयी गलतियों के कारण इन्हें बड़ी तकलीफ उठानी पड सकती है.
लकी नंबर्स
मूलांक 7 के लोगों का बेसिक लकी नंबर 7 है. जिस नंबर के अंकों को जोडने पर योग 7 आता है, ऐसे नंबर्स इनके लिए लकी होते है. (जैसे कि 4579 यह उनका एक लकी नंबर है क्यों कि 4579 =4+5+7+9 = 25 = 2+5 =7)
मूलांक 7 के कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति

सर आयझॅक न्यूटन, मादाम मेरी क्युरी, रविन्द्र नाथ टागोर, चार्ली चॅप्लिन, गुगलिल्मो मार्कोनी, सी. व्ही. रमण, अटल बिहारी वाजपेयी, महेंद्र सिंग धोनी, एकता कपूर, विल्यम वर्डस्वर्थ, ब्लादिमीर पुतिन, शोभा डे, निकोलस केज, अरविन्द केजरीवाल.
मूलांक 6 (जन्मतारीख 6, 15, 24)
यह भी पढिये:
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)
