अंकशास्त्र: 24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक

Number 24

महावीर सांगलीकर

Senior Numerologist, Graphologist
Mobile Phone: 8149128895

Numerology Number 24 in Hindi

सच कहें तो अंकशास्त्र के अनुसार कोई भी अंक पूरी तरह अच्छा या पूरी तरह बुरा नहीं होता है. हर अंक के कुछ विशिष्ट गुण और विशिष्ट दोष होते हैं. लेकिन कुछ अंक ऐसे है जिनमें दोष बहुत ही जादा और गुण कम होते है, और कुछ ऐसे भी अंक हैं जिनमें गुण बहुत ही जादा और दोष कम होते है.

जिसमें दोष बहोत ही कम और गुण बहोत ही जादा होते हैं, ऐसा एक अंक है 24.

24 इस नंबर के अंकों का जोड 6 है. इसलिए 24 इस अंक में 6 अंक के सारे गुण होते हैं. साथ ही इस अंक में 2 और 4 इस अंक के गुण भी होते है. यहां ध्यान देने की बात यह है कि 2 और 4 यह अंक एक दुसरे से पूरी तरह सुसंगत (compatible) है, और 6 से भी अच्छी तरह सुसंगत हैं.

अंक 24 का धार्मिक, लौकिक और ऐतिहासिक महत्व

जैन धर्म के 24 तीर्थंकर, बौद्ध धर्म के 24 बुद्ध, हिन्दू धर्म के 24 अवतार, अशोक चक्र के 24 आरे, दिन के 24 घंटे, 24 कॅरट (जो की 100 प्रतिशत शुद्ध सोने का मापदंड है) आदि जगह 24 अंक को महत्व दिया गया है. बायबल में 24 अंक का संबंध इश्वर की उपासना से है. हिब्रू बायबल में पुस्तकों की कुल संख्या 24 है.

24 तारीख पर जन्मे हुए लोग

देखा गया है कि किसी भी महीने के 24 तारीख पर जन्में हुए लोग सौम्य प्रकृति के, मृदुभाषी, अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभानेवाले, दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. किसी का दिल दुखाना नहीं चाहते. विवादों से दूर रहते हैं.

यह अपने काम और अपने परिवार के प्रति निष्ठावान होते हैं. अपने काम को सबसे जादा महत्व देते हैं. अपना काम, अपना परिवार, अपने लोग यही बातें उनके लिए महत्वपूर्ण होती है.

जिनका जन्म 24 तारीख पर हो गया है (मूलांक 24) या जिनके पूरी जन्मतारीख के अंकों का जोड 24 (भाग्यांक 24) है, इन लोगों को औरों के मुकाबले ज्यादा सफलता मिलती है, विशेष कर उद्योग और व्यावसयिक जगत में. ऐसे लोग एक समृद्ध जीवन जीते हैं.

गौर करने की बात यह है कि दुनिया के जितने भी अरबपति हैं, उनमें मूलांक या भाग्यांक 24 के लोग बड़ी संख्या में दिखाई देते हैं. यह बात प्रॉबेबलिटी के नियम के विपरीत है.

अंक 24 और सफलता

दुनिया के सब से अमीर टॉप 40 व्यक्तियों में 10 व्यक्तियों की जन्मतारीख 24 है, या उनका लाईफ पाथ नंबर (भाग्यांक) 24 है! उनके नाम इस प्रकार है:

जन्मतारीख 24
अझीम प्रेमजी, गौतम अदानी, अनिल आगरवाल, स्टिव्ह जॉब्स, स्टीव्ह बामेर, फिल नाईट, डिएटर श्वार्ट्झ, वांग झियांग लिन

लाईफ पाथ नंबर 24
जेफ बेझोस, वॉरन बुफे

जिनका जन्म 24 तारीख पर हुआ ऐसे अन्य प्रसिद्ध लोग हैं सचिन तेंडुलकर, सेठ लालचंद हिराचंद, सुभाष घई, तलत महमूद, संजय लीला भन्साळी, इम्रान हाश्मी, राजा परांजपे, राजदीप सरदेसाई, डॉ. कांतीलाल संचेती, आर. के. लक्ष्मण, सलीम खान, अमोल पालेकर आदि.

24 अंक की इमेज

Numerology Number 24 in Hindi: 24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक

चूं कि 24 यह अंक शांति, सद्भावना, सहयोग, सुसंवाद, समृद्धि से संबंधित है, कई न्यूमरॉलॉजिस्ट्स इस अंक की प्रतिमा को घर के दरवाजे पर, दीवार, गाडी के स्टीअरिंग व्हील आदि पर लगाने को कहते हैं. उनका कहना होता है कि ऐसा करने से घर में शांति रहेगी, कलह मिटेगा, और मानसिक शांति भी मिलेगी.

तो क्या 24 अंक की इमेज सचमुच में ऐसा काम करती है?

अंकशास्त्र के अनुसार आप जिस भी अंक को बार-बार देखते है, या आप जिस भी अंक से संबंधित हैं, ऐसे सभी अंक आप पर भला बुरा प्रभाव डालते हैं. चूं कि 24 यह अंक शांति, सद्भावना, सहयोग, सुसंवाद से संबंधित है, इस अंक के यह गुण इस अंक को बार बार देखने से आप पर जरुर प्रभाव डालेंगे.

लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है कि 6 यह अंक जिनके मूलांक या भाग्यांक से सुसंगत (compatible) नहीं है, उनके लिए 24 अंक कुछ ख़ास काम नहीं करेगा. 6 यह अंक 1, 5 और 7 इन अंकों से सुसंगत नहीं है, इसलिए अगर आपका मूलांक या भाग्यांक 1, 5 या 7 है, तो आपके लिए 24 इस अंक के इमेज का उपयोग न करना बेहतर होगा. बाकी सब लोग 24 अंक के इमेज को अपने घर के दरवाजे पर, दीवार पर, अलमारी पर, टेबल आदि पर रख सकते है. इसकी छोटी इमेज/स्टीकर स्टीअरिंग व्हील पर लगा सकते हैं.

Numerology Number 24 in Hindi

इस अंक की इमेज को अपने वालेट या पर्स में भी रखा जा सकता है. मोबाईल फोन के स्क्रीन पर भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में शांति रहेगी, और आप सफलता की ओर बढोगे.

याद रहें की इमेज में 24 यह अंक हलके नीले या हरे रंग का हो. इसे आप अपने कंप्यूटर पर बनवा सकते हैं, और उसकी प्रिंट निकाल सकते हैं.

24 अंक की सही इमेज किसी महंगे जेमस्टोन से भी जादा प्रभावशाली होती है!

अगर आपका जन्म किसी भी महिने की 24 तारीख पर हुआ था, या आपके पूरी जन्मतारीख के अंकों जा जोड 24 है, तो आपमें एक अतिसफल और अमीर व्यक्ति बनने की अपार क्षमता है. इस बारे में अगर आपको कोई सलाह चाहिए, तो आप मुझसे फोन पर संपर्क कर सकते हैं.

Numerology Number 24 in Hindi

यह भी पढिये …..

क्या अंक 13 अनलकी और अशुभ है?

अंकशास्त्र: क्या अंकों पर ग्रहों का प्रभाव होता है?

शनि की साढेसाती से मुक्ति का सरल उपाय!

अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन

अंकशास्त्र हिंदी में

Numerograph: Numerology & Graphology

न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi

They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *