
महावीर सांगलीकर
Senior Numerologist, Graphologist
Phone Number 91 8149703595
न्यूमरॉलॉजी यानी अंकशास्त्र, एक ऐसा सायन्स है जो अंकों की विशेष ऊर्जा का विश्लेषण करता है. न्यूमरॉलॉजी में मास्टर नंबर्स (Master Numbers) का बहुत खास रोल होता है क्योंकि इनकी ऊर्जा बाकी अंकों से कहीं ज्यादा होती है. मास्टर नंबर्स संबंधित व्यक्ति को विशेष क्षमताएं देते हैं, जो उसे महान बना देती है. इस लेख में हम जानेंगे कि मास्टर नंबर्स क्या होते हैं, उनकी विशेषताएं क्या होती है और यह नंबर्स हमारे जीवन पर कैसे असर डालते हैं.
मास्टर नंबर्स क्या होते हैं?
मास्टर नंबर्स दो अंक वाले नंबर होते हैं जिनमें एक ही अंक दो बार आता है (जैसे 11, 22, 33). लेकिन 44, 55, 66 …. 99 आदि को मास्टर नंबर नहीं माना जाता, उन्हें पॉवर नंबर के नाम से जाना जाता है.
आमतौर पर न्यूमरोलॉजी में अंकों को जोड़ा जाता है (जैसे 14 → 1 + 4 = 5), लेकिन मास्टर नंबर्स की विशेषताओं के कारण इन्हें वैसे ही रखा जाता है.
मास्टर नंबर्स ज्यादा प्रभावशाली होते हैं और संबंधित व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं. जिन लोगों के न्यूमरॉलॉजी चार्ट में मास्टर नंबर्स नंबर आते हैं, उनका जीवन किसी विशेष मकसद के लिए होता है.
मास्टर नंबर आपके न्यूमरॉलॉजी चार्ट में लाइफ पाथ नंबर, बर्थ नंबर, एटीट्यूड नंबर,एक्सप्रेशन नंबर, हार्ट’स डिझायार नंबर, पर्सनालिटी नंबर या फर्स्ट नेम नंबर के रूप में आ सकता है.
तीन मास्टर नंबर्स और उनकी विशेषताएं
मास्टर नंबर 11

इस मास्टर नंबर वाले लोग बहुत ज्यादा संवेदनशील, इनट्यूटिव (अंदर से समझने वाले) और आध्यात्मिक रूप से जागरूक होते हैं. इस नंबर वाले लोग दुनिया को प्रेरित करने, जागरूकता बढ़ाने और अपनी कला और ज्ञान से लोगों की मदद करने के लिए बने होते हैं. इनमें 1 और 2 इन अंकों से संबंधित गुणदोष होते हैं.
मुख्य गुण: संवाद कुशलता, तेज़ अंतर्ज्ञान और मानसिक शक्ति, आध्यात्मिक जागरूकता, गायडन्स और इंस्पिरेशन देने की क्षमता, आर्ट और क्रिएटिव फील्ड में हुनर, इमोशनल गहराई और अंदरूनी संघर्ष
मुख्य दोष: चिंता और मानसिक अस्थिरता, चंचलता, ज्यादा संवेदनशील होना, भौतिक और आध्यात्मिक दुनिया में बॅलन्स बनाने की मुश्किल
11 यह मास्टर नंबर बाकी दो मास्टर नंबर्स की तुलना में ज्यादा पाया जाता है.
मास्टर नंबर 11 के कुछ प्रसिद्ध लोग
लाइफ पाथ नंबर (भाग्यांक) 11: छ. संभाजी महाराज (स्वराज्यरक्षक), रामकृष्ण परमहंस (आध्यात्मिक गुरु), दादाभाई नवरोजी,
बर्थ नंबर (मूलांक)11: महात्मा ज्योतिबा फुले, रामकृष्ण परमहंस, थॉमस अल्वा एडिसन, ओशो, विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण, अमिताभ बच्चन.
मास्टर नंबर 22
मास्टर नंबर 22 को “मास्टर बिल्डर” कहा जाता है क्योंकि ये सपनों को हकीकत में बदलने की ताकत रखता है. इस नंबर वाले लोग कुछ ऐसा बनाने के लिए आते हैं जो लंबे समय तक चले, चाहे वो बिज़नेस हो, समाज सुधार हो या एजुकेशन हो. इनमें 2 और 4 इन अंकों से संबंधित गुणदोष होते हैं.
मुख्य गुण: अधिकार मिलने पर सिस्टिम में बडा बदलाव लाने की क्षमता, औरों से अलग तरह की सोच, शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में बडा व्हिजन, समाज पर गहरा प्रभाव डालने की क्षमता, निडर स्वाभाव, स्पष्ट वक्ता, मजबूत इरादा और लक्ष्य.
मुख्य दोष: चिंता, इमोशनल स्वभाव, कुछ लोगों में अप्रिय बनाने की संभावना, परफेक्शन की आदत और असफलता का डर, इमोशन्स और काम में बॅलन्स बनाने की दिक्कत. इनमें से कई लोग अपने गुणों का फायदा नहीं उठाते.
बाकी दो मास्टर नंबर्स की तुलना में 22 यह मास्टर नंबर ज्यादा प्रभावशाली होता है.
मास्टर नंबर 22 के कुछ प्रसिद्ध लोग
लाइफ पाथ नंबर (भाग्यांक) 22: छ. शिवाजी महाराज, स्वामी विवेकानंद
बर्थ नंबर (मूलांक) 22: राजाराम मोहन रॉय: (समाजसुधारक), कर्मवीर भाऊराव पाटील (शिक्षा प्रचारक, समाजसुधारक), श्रीनिवास रामानुजन (गणिती), जॉर्ज वॉशिंग्टन (यूनाइटेड स्टेटस के पहले अध्यक्ष), मायकेल फॅराडे (अमेरिकन वैज्ञानिक ).
मास्टर नंबर 33
मास्टर नंबर 33 को “मास्टर टीचर” कहा जाता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा आध्यात्मिक ज्ञान और करुणा होती है. इस नंबर वाले लोग बहुत ही दयालु , अपनी सामजिक जिम्मेदारियां निभानेवाले और दूसरों की मदद करने के लिए समर्पित होते हैं. इस नंबर वाले लोग दुनिया को ज्ञान, सेवा और प्रेम देने के लिए आते हैं. इनका मकसद दूसरों को सही राह दिखाना और पॉजिटिव बदलाव लाना होता है. यह लोग अच्छे एंटरटेनर भी होते हैं.
इस मास्टर नंबर में 3 और 6 इन अंकों से संबंधित गुणदोष होते हैं.
मुख्य गुण: गहरी करुणा और निःस्वार्थता, दूसरों की सेवा और हीलिंग की भावना, आध्यात्मिक ज्ञान और बुद्धिमत्ता, गाइडेंस और शिक्षण की ताकत, रोमांटिक, चार्मिंग और देखभाल करने वाली पर्सनालिटी
दोष: खुद की जरूरतों को नजरअंदाज करना, दूसरों की भलाई में खुद को भूल जाना, इमोशनल गहराई और ज्यादा जिम्मेदारी का दबाव.
मास्टर नंबर 33 के कुछ प्रसिद्ध लोग
लाइफ पाथ नंबर (भाग्यांक) 33: जवाहर लाल नेहरू (भारत के पहले प्रधानमंत्री), अल्बर्ट आईस्टाईन (वैज्ञानिक), रतन टाटा (उद्योगपती), उदय कोटक (उद्योगपती), सलमान खान (अभिनेता).
मास्टर नंबर्स का आपकी जिंदगी पर असर
अगर आपके चार्ट में मास्टर नंबर है, तो इसका मतलब ये है कि आपकी लाइफ का कोई बड़ा मकसद है. ये नंबर बताते हैं कि आप दुनिया में कुछ बड़ा करने के लिए आए हैं. मास्टर नंबर वाले लोग आमतौर पर गहरे आत्म-विश्लेषण से गुजरते हैं, उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ये उन्हें और भी मजबूत और समझदार बनाता है.
मास्टर नंबर बहुत खास होते हैं और ये इंसान को विशेष क्षमता और बड़ी जिम्मेदारियां देते हैं. चाहे आपका नंबर 11 हो, 22 हो या 33, इसका मतलब यही है कि आपका जन्म एक बडे मिशन के लिए हुआ है.
अगर आपके चार्ट में मास्टर नंबर है, तो इसे एक दिव्य संकेत मानिए कि आपको अपनी पूरी क्षमता को जगाना है और दुनिया में कुछ अच्छा और खास योगदान देना है.
यह भी पढिये…..
24: शांति, सुसंवाद और समृद्धि का अंक
अंकज्योतिष एक गलत शब्द है, सही शब्द है अंकशास्त्र !
अंकशास्त्र और ग्राफोलॉजी के अनुसार मार्गदर्शन
Numerograph: Numerology & Graphology
न्यूमरॉलॉजी मराठी | Numerology in Marathi
They Won Hindi (हिंदी कहानियां व लेख)